नगराम के क्रेडिट तलब होनहारो के वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के अधिकारी व जनप्रतिनिधि
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 November, 2021 13:46
- 1158

PPN NEWS
नगराम, लखनऊ
नगराम के क्रेडिट तलब होनहारो के वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के अधिकारी व जनप्रतिनिधि
नगराम नगर पंचायत के भाटन टोला वार्ड के निवासी बाल कृष्ण यादव जिला लेखाकार जिला विकास कार्यालय रायबरेली के पुत्र दीपक यादव स्टेनो एसडीएम मोहनलालगंज व आशुतोष यादव राजस्व लेखपाल ने कठिन परिश्रम कर अच्छे पदों पर पहुंचकर अपना नाम रोशन किया. साथ में मां-बाप का भी नाम रोशन किया और क्षेत्र का भी नाम रोशन किया. इन दोनों के वैवाहिक कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिनिधि विधायक अंबरीश पुष्कर सहित एसडीएम महोदया मोहनलालगंज उपस्थित हुई और अपना आशीर्वाद दिया. इन दोनों होनहारो क्रेडिट तलब शानदार सराहनीय सभ्य शिष्ट बालकों को देखकर क्षेत्र के अन्य बालकों को यह सीख लेनी चाहिए कि शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाती है परिश्रम कभी भी असफल नहीं होता है.
Comments