लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ भारतीय किसान परिषद ने निकाला मौन जलूस
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 October, 2021 09:35
- 514

ppn news
नोएडा
लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ भारतीय किसान परिषद ने निकाला मौन जलूस, मृतक किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखा कर दी श्रद्धांजलि
नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ बीते एक महीने से प्रदर्शन कर रहे 81 गांवों के किसानों ने भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में आज एक बार फिर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया है साथ ही किसानों ने प्राधिकरण के गेट तक लखीमपुर हिंसा के खिलाफ मौन जलूस निकाला और प्राधिकरण के गेट पर पहुँच के मृतक किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखा कर श्रद्धांजलि दी.
ये तस्वीरे नोएडा के सेक्टर 6 स्तिथ नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर की है जहाँ आज नोएडा के 81 किसानों ने एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है, लेकिन आज उन्होने कोई नारेबाजी न करते हुए लखीमपुर हिंसा के खिलाफ मौन जलूस निकाला और प्राधिकरण के गेट पर पहुँच के मृतक किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखा कर श्रद्धांजलि दी. किसानों ने सेक्टर 5 हरौला बारात घर से सेक्टर 6 प्राधिकरण के दफ्तर तक मौन यात्रा निकाला, किसानों ने प्राधिकरण के दफ्तर के गेट पर दो मिनट तक मौन रख के लखीमपुर खीरी हिंसा में मृत किसानों को श्रद्धांजलि दिया,किसानों के इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई, वही प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रही।
भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में नोएडा के 81 गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रहे है, किसानों की मांग है कि किसानों की माँग है कि सभी किसानों को 5% और 10% प्रतिशत वाले प्लाट, 64% मुआवजा दिया जाए, नक्शा नीति गांवो में न लागू किया जाए, आबादी जो जहाँ है जैसी है वही छोड़ा जाए, ग्रामीण इलाकों में दुबारा कॉमर्शियल एक्टिविटी शुरू किया जाए, किसानों का कहना है कि जब तक किसानों की मांगों को नही माना जाएगा तब तक किसान प्रदर्शन करते रहेंगे।
Comments