मृतक इंस्पेक्टर अजय सिंह की पत्नी को पुलिस कर्मियों ने दिया एक दिन का वेतन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 September, 2020 23:23
- 1910

crime news, apradh samachar
प्रतापगढ़
05.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मृतक इंस्पेक्टर अजय सिंह की पत्नी को पुलिस कर्मियों ने दिया एक दिन का वेतन।
प्रतापगढ़ पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिशाल। प्रतापगढ़ पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन किया स्व० अजय सिंह के परिवार के नाम ।प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा स्वाट टीम प्रभारी स्व० अजय सिंह के परिवार को दी गई 24,89,826/- रुपये की आर्थिक सहायता ।अजय कुमार सिंह के निवास स्थान ग्राम चनहटॉ थाना बबुरी जनपद चन्दौली जाकर उनके परिवार के सभी सदस्यों के समक्ष उनकी धर्मपत्नी को प्रदान किया गया 24,89,826/- रुपये का चेक । प्रतापगढ़ जनपद में तैनात थे अजय कुमार सिंह ।
कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान हुई थी स्वाट टीम प्रभारी की मृत्यु ।पूरे प्रदेश में है स्वाट टीम प्रभारी के ईमानदारी के चर्चे ।
अपने बैंक खाते में छोड़ गए मात्र 926/- रुपये और आवश्यक जरुरतों को पूरा करने के लिए बैंक से लिये गए लोन से ही लगाया जा सकता है अजय सिंह के ईमानदारी का अंदाजा ।

Comments