मुकदमे की रंजिश में विपक्षियों ने वादी पर किया जानलेवा हमला
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 December, 2021 21:10
- 1925

PPN NEWS
मुकदमे की रंजिश में मो0 खलील शर्की में विपक्षियों ने वादी पर किया जानलेवा हमला मारपीट का वीडियो वायरल,दी तहरीर
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
आपको बता दें कि पूरा मामला शाहजहांपुर के थाना चौक कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला खलिल शर्की से जुड़ा है यहां के निवासी पीड़ित वली उल्ला खान ने चौक कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनका एक मुकदमा सिविल जज सीडी शाहजहांपुर के न्यायालय में एक किता आराजी स्थित मोहल्ला खलील शर्की के निकट सीतापुर आंख अस्पताल पर मोहम्मद सलीम खां आदि के विरुद्ध चल रहा है ।
जिसकी रंजिश में मुकदमा वादी व मोहल्ले के ही निवासी मलक साजिद हुसैन खां उर्फ छोटे खां उक्त आराजी पर गए थे तभी मोहल्ले के ही निवासी मलक आरिफ उर्फ बबलू साकिब खान आसिफ खान मेहरू राहिल बा 5 नाम पता अज्ञात मुकदमा वादी व मलक साजिद हसन खां को अपशब्दों कहने लगे विरोध करने पर उक्त लोगों ने उन पर अवैध तमंचे तान दिए मलक आरिफ उर्फ बबलू ने गोली चलाने को कहा तथा जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उक्त हमलावरों द्वारा मुकदमा वादी व मलक साजिद हसन खां के साथ मारपीट भी की।
जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। उपरोक्त प्रकरण में पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार चौक कोतवाली पुलिस से लगाई है। पीड़ित के मुताबिक घटना 11 दिसंबर की है। फिलहाल इस मामले में आज चौक कोतवाली पुलिस द्वारा बताया गया है कि मामले की जांच की जा रही है।
Comments