मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लखनऊ वासियों को नहीं होगा कष्ट
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 November, 2021 20:12
- 1112

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लखनऊ वासियों को नहीं होगा कष्ट
मां अन्नपूर्णा की भव्य प्रतिमा उन्नाव से होते हुये लखनऊ पहुँची जहां अलग अलग स्थानों पर भक्तों ने मां के दर्शन किये ,इस दौरान लोगों में मां की प्राचीन मूर्ति के दर्शन की उत्सुकता दिखी और और हर कोई मां के दर्शन कर के आशीर्वाद पाना चाहता था । लखनऊ के विभिन्न इलाकों से जनता को दर्शन देते हुये ,माता अन्नपूर्णा की रथ यात्रा अटल चौक पहुँची ।
जहां भाजपा कार्यालय से होते हुये रथ यात्रा को ,अटल चौक स्थित हनुमान मंदिर पर लाया गया ।जहां बङी संख्या में पहले से मौजूद भक्तों ने मां अन्नपूर्णा के दर्शन किये । इस ऱथ यात्रा का जायजा लिया हमारे संवाददाता शिव प्रताप सिंह ने जिन्होने रथ पर मौजूद
मां अन्नपूर्णा की रथ यात्रा के दर्शन के लिये और स्वागत के लिये संतगण भी मौजूद रहे जिन्होंने शंखनाद की ध्वनि से माता के रथ का स्वागत किया ।इस मौके पर मौजूद कैबिनेट मंत्री आशूतोष टंडन भी मौजूद रहे ।
Comments