नोटिस के बहाने लेखपाल और ग्राम प्रधान ग्रामीणों से मांग रहे मोटी रकम
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 December, 2021 12:19
- 1982

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कोशांबी 30/12/2021
रिपोर्टर - राहुल यादव पिपरी
नोटिस के बहाने लेखपाल और ग्राम प्रधान ग्रामीणों से मांग रहे मोटी रकम
कौशाम्बी चायल तहसील क्षेत्र के दरियापुर गांव में तैनात लेखपाल और ग्राम प्रधान की सांठगांठ से ग्रामीणों के पूर्व से बने मकान को गिराने की तैयारी चल रही है । अवैध तरीके से नोटिस दिए जाने और मकान गिराए जाने की धमकी दिए जाने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
अपनी निजी भूमि धरी जमीन में 50 वर्ष पहले से बने मकानों को तालाब में बने मकान बता कर लेखपाल ने ग्रामीणों को नोटिस पकड़ा दी है। गांव के 17 लोगों को चायल तहसील के हल्का लेखपाल से नोटिस मिलने के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है लेकिन लेखपाल की तानाशाही पर रोक लगाने का अभी तक अधिकारियों और नेताओं ने प्रयास नहीं किया है ।
बताते चलें चायल तहसील के दरियापुर गांव निवासी रामपाल ने बताया कि उसका मकान 50 वर्ष पूर्व से भूमिधरी जमीन पर बना है इस जमीन पर बने मकान को गिराने की धमकी लेखपाल और ग्राम प्रधान दे रहे हैं । रामपाल का कहना है कि उससे 50 हजार रुपए की डिमांड ग्राम प्रधान ने किया था जब रकम नहीं दी गई तो उसे नोटिस पकड़ा दी गई है ।
इसी गांव के विनोद कुमार दुखी लाल और संतोष कुमार सहित 17 लोगों को लेखपाल ने नोटिस दी है । नोटिस मिलने के बाद ग्रामीणों ने बताया कि उनके मकान निजी जमीन पर बने हैं संतोष कुमार ने बताया कि उसका और उसके भाई विनोद कुमार दुखी लाल का मकान आराजी संख्या 127 पर बना हुआ है । उसके बाद भी उन्हें तालाब की जमीन बताते हुए लेखपाल ने नोटिस पकड़ा दी है ।
ग्रामीणों में भय व्याप्त कर अवैध वसूली में लिप्त लेखपाल के कारनामे से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है लोगों ने आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भ्रस्ट लेखपाल और ग्राम प्रधान पर कठोर कार्यवाही की मांग की है।
Comments