कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वापस लिए जाने पर योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 November, 2021 15:00
- 2415

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, मोनू सफ़ी
कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वापस लिए जाने पर योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत
एक लंबे समय से कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन की आज बहुत बड़ी जीत हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है । इस खबर को सुनते ही जहां एक तरफ किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की काफी खुश नजर आए।
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री जी द्वारा वापस लिए जाने का मैं उत्तर प्रदेश शासन की ओर से हॄदय से स्वागत करता हूँ।
हम सब जानते हैं कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठन आंदोलन कर रहे थे, आज गुरुपर्व पर प्रधानमंत्री जी ने लोकतंत्र में संवाद की भाषा का इस्तेमाल करते हुए,तीनो कृषि कानून को वापस लेकर जो ऐतिहासिक कार्य किया है मैं उसके लिए उनके इस कदम का स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ।
शुरू से ही इस सम्बंध में एक बड़ा समुदाय ऐसा था को इस बात को मानता था कि किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए इस तरह के कानून महत्वपूर्ण भूमिका तय कर सकते हैं ।
लेकिन उस सबके बावजूद कतिपय किसान संगठन इसके विरोध में आये तो सरकार ने हर स्तर पर संवाद बनाने का प्रयास किया,ये हो सकता है कि हम लोगो की तरफ से कोई कमी रह गई होगी ।
हम उन लोगो को समझाने में कहीं न कहीं विफल रहे,जिसके बाद उन्हें आंदोलन के रास्ते आगे बढ़ना पड़ा था, लेकिन लोकतंत्र के इस भाव का सम्मान करते हुए,तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने, और एमएसपी को भी लेकर एक समिति के गठन करने का हम प्रदेश सरकार की ओर से स्वागत करते हैं, साथ ही गुरुपर्व की शुभकामनाएं देते है।
Comments