कांग्रेस के नेताओं ने संगठन सृजन के अन्तर्गत किया क्षेत्र भ्रमण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 December, 2020 18:33
- 1690

प्रतापगढ
07.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कांग्रेस के नेताओं ने संगठन सृजन के अन्तर्गत किया क्षेत्र भ्रमण
प्रतापगढ जनपद के बाबागंज विधान सभा के बहोरिक पुर न्याय पंचायत अधीन कई गाँवों का भ्रमण वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन लाल पूर्व आई आर एस ,बीना रानी पूर्व पीसीसी सदस्य बिहार , राम किशोर और केश लाल सरोज तथा अन्य कांग्रेसी जनों द्वारा किया गया।जिसमें रायगढ़,अहलाद गंज,पूरे किशुनी,बहोरिकपुर, दीवान का पुरवा,बला का पुरवा में खास बैठकें की गई तथा मुख्य रुप से संगठन सृजन अभियानऔर पुराने कांग्रेसियो को वापस लाना मुख्य मुद्दा था।
जिन्हे कांग्रेस की नीति और प्रियंका जी के उदगार ,उनकी सक्रियता और काग्रेस के पूर्व उपलब्धियो से परिचित कराया गया|मुस्लिम युवक, दलित महिलाओं और पिछड़े वर्ग के लोगों में जुड़ने की होड़ पायी गयी।बीना रानी से मिलने की उनमें होड़ थी ।सभी वर्ग के लोग भी जुड़े ।युवा नेता मोहम्मद मज़हर को सर्वसम्मति से बहोरिकपुर न्याय पंचायत का अध्यक्ष भी चुना गया।

Comments