खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल _ कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा ने फीता काटकर किया*
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 October, 2021 13:48
- 1108

प्रकाश प्रभाव न्यूज
*खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल _ कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा ने फीता काटकर किया*
रिपोर्ट
मोहित कुमार
रहें फिट , करें मंगल , दे सुरक्षा_हमारे युवा
खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल _ कूद प्रतियोगिता विकास खंड गोसाईगंज के रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज गोसाईगंज में खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमे मुख्यअतिथि ब्लॉक प्रमुख गोसाईगंज वा अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख संघ लखनऊ विनय वर्मा डिम्पल ने फीता काट कर शुभारंभ किया कॉलेज प्रधानाचार्य रोहित वर्मा राहुल सिंह चेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास गोसाईगंज कपिल पटेल अंकित पटेल राजा चंद्रमणि कांत सिंह आदि लोगो की गरिमामय समारोह में उपस्थित हुई
खेल कूद प्रतियोगिता में वाली वाल , कबड्डी, खो खो, रेस कूद डिजाइन प्रतियोगिता आदि खेलो से बच्चों को मनोरंजन के खेल खिलाया गया
Comments