कार्य अधूरा, लगा दिया बोर्ड
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 February, 2021 18:04
- 789

ppn news
report - sunil mani
24.02.2021
कार्य अधूरा, लगा दिया बोर्ड
नगराम लखनऊ÷ नगराम के गढ़ा पंचायत के असलम नगर गांव में वित्तीय वर्ष 2020--21 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना मनरेगा से कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत से कराए गए कार्य का काम अधूरा छोड़ दिया लेकिन बोर्ड लगा दिया.
ग्राम पंचायत सचिव के पी सिंह द्वारा बताया गया कि बाद में काम करवा दिया जाएगा. नहर से राम बहादुर के खेत तक चक मार्ग 21 सौ मीटर लागत लगभग एक लाख 35 हजार दो सौ आठ रुपए खर्चे दिखाकर काम अधूरा छोड़ दिया. गांव के ही किसान मनोज कुमार वर्मा, शिव कुमार वर्मा, माणिक चंद वर्मा, ने बताया नहर कुलाबा के पास चार ढोला पाइप पड़ना था वह भी नहीं डाली गये, किसानों को आवागमन में, ट्रैक्टर ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है जिसकी शिकायत किसानों ने कई बार की लेकिन आश्वासन देकर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया.
Comments