कंस मामा गिरफ्तार
- Posted By: Abhishek Bajpai
- खबरें हटके
- Updated: 5 February, 2021 03:57
- 2845

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
कंस मामा गिरफ्तार
रायबरेली पुलिस व एसओजी टीम ने तेजाबी हमला करने वाले फरार चल रहे कंश मामा को गिरफ्तार कर लिया है। कंश मामा ने चार दिन पूर्व नव दंपत्ति पर तेजाबी हमला किया था और वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गया था। तेजाबी हमले में नव दंपति गंभीर रूप से झुलस गए थे ।
दरअसल चार दिन पूर्व रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गाँव में नव दंपत्ति पर तेजाबी हमले का मामला सामने आया था जिसमे पीड़िता ने अपने ही मामा पर तेजाब फेकने का आरोप लगाया था। जानकारी के अनुसार नव दंपत्ति हीना व मो लतीफ का विवाह हाल ही में 10 जनवरी को हुआ था । इस विवाह से उसका मामा रहमानी नाखुश था जिसके चलते उसने चार दिन पूर्व अपनी भांजी हिना व उसके पति लतीफ पर तेजाबी हमला कर मौके से रफूचक्कर हो गया था । घायल अवस्था मे दोनो को सीएचसी लाया गया था जहां दोनो की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर किया गया था तब से पुलिस आरोपी मामा की तलाश में जुटी थी । फिलहाल सलोन कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने आरोपी मामा को गिरफ्तार का सलाखों के पीछे भेज दिया है।

Comments