केजीएमयू में हास्पिटल रिवाल्विंग फंड सेन्ट्रल आफिस एवं स्टोर का उद्घाटन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 December, 2021 22:33
- 1580

PPN NEWS
केजीएमयू में हास्पिटल रिवाल्विंग फंड सेन्ट्रल आफिस एवं स्टोर का उद्घाटन
मोहम्मद जाहिद अख्तर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शुक्रवार 24 दिसंबर को अटल बिहारी बाजपेयी साइंटीफिक कन्वेंशन सेंटर में ‘’केजीएमयु-हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) , सेन्ट्रल आफिस व स्टोर ‘’ का शुभारम्भ केजीएमयू कुलपति ले.जन. डॉ. विपिन पूरी ने किया।
इस अवसर पर ले. जन. डॉ. बिपिन पुरी ने समारोह में उपस्थित सभी डाक्टरों , कर्मचारियों को शुभकामनाये एवं बधाई देते हुए दी कहा कि एचआरएफ से जरुरत मंदों एवं गरीब मरीजो को उचित दाम पर दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी |
कार्यक्रम के दौरान किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के फैकल्टी इंचार्ज एवं अधिक्षक एच.आर.एफ़. प्रो. हरविंदर सिंह पाहवा ने बताया कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को उत्तम गुणवत्ता की दवाएं एव सर्जिकल सामग्री उचित दरों पर अंतः एवम वाह्य रोगी मरीजों को सही समय पर उपलब्ध हो सकेगी ।
कार्यक्रम के दौरान प्रति कुलपति प्रो. विनीत शर्मा, चेयरमैन केजीएमयु- एचआरएफ प्रो. अब्बास अली मेहदी, केजीएमयू सीएमएस प्रो.एसएन. शंखवार , डॉ आर एन श्रीवास्तव , डॉ सिद्धार्थ कुंवर सिंह ,डॉ अनुराग राय , डॉ शीतल वर्मा , डॉ कुशाग्र गौरव , डॉ सौमयन्द्र विक्रम सिंह , एवम केजीएमयु -एचआरएफ के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे |
Comments