तहसील पट्टी में बहने वाली गोमती नदी जलधारा की नीलामी 25 फरवरी को
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 February, 2021 01:39
- 1052

प्रतापगढ
17.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तहसील पट्टी में बहने वाली गोमती नदी जलधारा की नीलामी 25 फरवरी को
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण केके शुक्ला ने बताया है कि तहसील पट्टी में बहने वाली गोमती नदी जलधारा की नीलामी दिनांक 09 फरवरी को निर्धारित थी जो स्थगित हो गयी थी। उन्होने बताया है कि उपजिलाधिकारी पट्टी द्वारा नीलामी दिनांक 25 फरवरी 2021 को तहसील पट्टी के सभागार में दोपहर 12 बजे पुनः रखी गयी है। इच्छुक समितियॉ समय से प्रतिभा करें।

Comments