धूमधाम से मनाया गया हजरतगंज में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव

धूमधाम से मनाया गया हजरतगंज में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव

PPN NEWS

धूमधाम से मनाया गया हजरतगंज में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव

लखनऊ।  बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत वार्ड संशाधन हज़रतगंज में 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' उत्सव का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी नन्द कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस औसर पर हिन्द नगर वार्ड की पार्षद नेंहा सौरभ सिंह, व पूर्व पार्षद सौरभ सिंह मोनू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ कामिनी श्रीवास्तव नें कार्यक्रम की सोभा बढ़ाई । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की पार्षद नेंहा सौरभ सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी नन्द कुमार नें उपस्थित मुख्य अतिथि पार्षद नेंहा सौरभ सिंह को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया..इसी क्रम में शिक्षक शंकुल संदीप सिंह ने पूर्व पार्षद सौरभ सिंह मोनू को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

शिक्षिका सुमन पाण्डेय ने बाल विकास परियोजना अधिकारी कामिनी श्रीवास्तव को माला पहनकर उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रथमिक विद्यालय बल्दी खेड़ा के बच्चों ने स्वागत गीत. व सरस्वती वंदना कर सभी का मन मोह लिया।

तीन से छह वर्ष के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें।

यह बात वार्ड संसाधन केंद्र हज़रतगंज में शुक्रवार को आयोजित ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव’ कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी नन्द कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है।

उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें।

बाल विकास परियोजना अधिकारी कामिनी श्रीवास्तव ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने की पहल की जाएगी।

अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी एवं घर की भूमिका से अवगत कराया जाएगा। मुख्य अतिथि पार्षद नेंहा सौरभ सिंह ने कहा दो विभाग एक साथ मिलकर एक बहुत अच्छे कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं।

मेरी तरफ से सभी शिक्षकों और सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

पूर्व पार्षद सौरभ सिंह मोनू ने कहा ये सरकार की एक अच्छी पहल है। पहले इन विद्यालय में 6 वर्ष से नामांकन होता था मगर अब तीन से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी और प्राथमिक विद्यालय के नोडल अध्यापक के सहयोग से बच्चों को दक्षताओं से पूर्ण किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र के इन विद्यालयों को मेरे द्वारा सहयोग और सहायता पूर्व की तरह प्रदान की जाती रहेगी। 

अन्त में सभी सपथ दिलाकर.. शिक्षकों द्वारा तैयार किए गये टीएलएम को दिखाया गया। शिक्षकों द्वारा तैयार टीएलएम को देखकर सभी अतिथियों नें सभी शिक्षकों की खूब प्रशंसा की।

इस दौरान एसआरजी क्षमा सिंह, सीमा द्विवेदी, सुमन पाण्डेय, विजय शंकर श्रीवास्तव, संदीप सिंह, पवन, अंजू यादव, आरती सिंह, उर्मिला चतुर्वेदी, अभिषेक बाजपेई, चंद्रकान्त मिश्रा, राकेश पाण्डेय, अखिलेश शर्मा, नगर क्षेत्र जोन तीन के शिक्षक, वार्ड संसाधन केन्द्र से दिनेश, अनिल कुमार, रूबल मिश्रा, साधना, दुर्गेस, इंदू प्रकाश समेत सभी नोडल शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *