हाईकमान ने जनपद के बदले तीनों यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष
- Posted By: Anil Kumar
- खबरें हटके
- Updated: 1 September, 2020 06:06
- 3810

प्रकाश प्रभाव न्यूज
अगस्त-31-08-2020
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
हाईकमान ने जनपद के बदले तीनों यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष
कौशाम्बी। सपा में मचे घमासान को लेकर हाई कमान सख्त कौशाम्बी जनपद के बदले तीनों जिलाध्यक्ष। समाजवादी युवजन महासभा से उधोश्याम यादव के स्थान पर चंद्रजीत यादव को समाजवादी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष मसूद अहमद के स्थान पर वेद प्रकाश पाल तथा समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष आशीष कुशवाहा के स्थान पर शहनवाज को आज नामित किया गया है। तीनो जिला अध्यक्ष को लेकर काफी दिनों से कौशांबी जनपद में सपा अंतर कला से जूझ रही थी।

Comments