गांव-गांव में बैंकिंग के प्रसार के लिए इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक) के माध्यम से एक नयी बैंकिंग प्रणाली

गांव-गांव में बैंकिंग के प्रसार के लिए इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक) के माध्यम से एक नयी बैंकिंग प्रणाली

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

गांव-गांव में बैंकिंग के प्रसार के लिए इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक) के माध्यम से एक नयी बैंकिंग प्रणाली


शाहजहाँपुर। शाखा प्रबन्धक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, ने बताया कि गांव-गांव में बैंकिंग के प्रसार के लिए इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक) के माध्यम से एक नयी बैंकिंग प्रणाली की शुरुआत की गयी है, जिससे हम इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (प्च्च्ठ) के नाम से जानते हैं। भारतीय डाक विभाग के आधीन शुरू की गयी बैंक है जिसका 100 प्रतिशत स्वामित्व भारत सरकार के पास है। जो देश के 1.55 लाख डाक घरों के साथ देश के कोने कोने में उपस्थित हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाक विभाग देश के कोने-कोने में बैंकिंग सुविधाएं एवम न्प्क्प्। द्वारा उपलब्ध सेवाएं यथा आधार कार्ड पे मोबाइल नंबर अधतन एवम 5 वर्ष तक के बच्चों के नए आधार बनाने का कार्य कराएगी। साथ ही किसानो तथा गावों में रहने वाले लोगो की अर्थव्यवस्था को उन्नत बनाने के लिए सहायता करेगी, जिससे बैंक अपने ध्येय-वाक्य ‘‘आपका बैंक, आपके द्वार‘‘ को पूर्णतया साकार करने में सक्षम होगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के यह सभी लेन देन पूर्णतया डिजिटल, कागज़रहित व बायोमेट्रिक होंगे। ग्राहकों के लिए इसे निर्बाध, सरल और सुरक्षित बनाता है। यह उन लोगो के लिए और भी अच्छा है जो पूर्णतया अशिक्षित तथा बैंकिंग सेवाएं प्राप्त करने में अभी तक असमर्थ रहे हैं। वर्तमान समय में अधिकांश सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड की लिंकिंग की महत्वा और आवश्यकता बढ़ती जा रही है जो कहीं न कहीं सरकारी योजनाओ के आदर्शतम वितरण को सुनिश्चित करती है अतएव इस बिंदु को दृष्टिगत रखते हुए कि भारत ग्रामीण संस्कृति की बहुलता वाला देश है, यहाँ पे अभी भी तकनीकि प्रसार प्रगति पे है अतः ग्रामीण लोगो तक सुलभता के सन्दर्भ में हमारे डाकिये अभी भी उच्चतम बिंदु पर है इसलिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आधार की सेवाए ग्रामीण अंचल में, आम जनमानस को सुविधाए प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है

केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विभिन्न स्कीमों एवं प्रक्रिया जैसे की छात्रवत्ति योजना, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, पैन कार्ड एलपीजी सब्सिडी में आधार कार्ड का सत्यापन मोबाइल नंबर पे व्ज्च् भेजकर किया जाता है जिसके लिए मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना आवश्यक है।

उन्होने बताया कि जिस किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर या ईमेल आई डी उसके आधार नंबर से लिंक नहीं है वे सभी ये सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (भारत सरकार के स्वामित्व वाला बैंक) के माध्यम से अपने डाकिये द्वारा न्प्क्।प् द्वारा निर्धारित आंशिक शुल्क दे कर प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा प्राप्त करने के लिए उन्हें अपने आधार नंबर एवं मोबाइल के साथ निकट के डाक घर के डाकिये से संपर्क करना है जो यह सुविधा उनके घर पे उपलब्ध करा देगा। इसी के साथ ५ वर्ष से काम आयु के बच्चों के नए आधार कार्ड बनवाने के लिए भी इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है जो पूर्णतः निशुल्क है ( प्रथम बार ) । वर्त्तमान में यह सेवा चिन्हित स्थानों पे उपलब्ध है जिसका लाभ उठाने के लिए अपने निकटतम डाक खाने अथवा अपने डाकिये से संपर्क कर सकते है।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *