संस्कार और संस्कृति पर दिया गया ज्ञापन

संस्कार और संस्कृति पर दिया गया ज्ञापन

PPN NEWS

लखनऊ।

Report Amit Srivastava

 राष्ट्रीय महिला दल वसुंधरा फाउंडेशन व लक्ष्य एजुकेशनल समिति के संयुक्त तत्वाधान में समाज के जलते मुद्दों पर एक विशेष कार्यक्रम 1090 चौराहा के पास आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद बृजलाल (पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्ष गृह मंत्रालय संसदीय समिति) उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्हें संस्कार और संस्कृति विषय पर ज्ञापन भी दिया गया।


बताते चलें राष्ट्रीय महिला दल वसुंधरा फाउंडेशन व लक्ष्य एजुकेशन सोसाइटी सहित कई संगठनो ने एक साथ मिलकर भारतीय संस्कार और संस्कृति को बचाने की मुहिम चलाई है। इस मुहिम के द्वारा समाज में फैली कुरीतियों जैसे नव विवाहित युवकों में संस्कार की कमी के कारण परिवार में कलह बनी रहती हैं।


इन समस्याओं को दूर करने के लिए गली मुहल्ले में जागरूकता अभियान चलाने के लिए सरकार से अनुमति की अपेक्षा करते हुए राज्यसभा सांसद बृजलाल को एक ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम का नेतृत्व श्रीमती सरोज प्रसाद ने किया। संयोजन विनीत श्रीवास्तव (अध्यक्ष महिला कल्याण समिति एवं फाउंडर महासचिव राष्ट्रीय महिला दल) के द्वारा किया गया।

प्रवक्ता प्रतिभा बालियान, नम्रता तिवारी, प्रीति वासनी,ने सक्रिय भूमिका निभाई, कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी रीता सिंह पटेल, रेनू शर्मा, सुनीता पांडे ने निभाई। वहीं मीडिया कवरेज वंदना मणि त्रिपाठी, शर्मिला पांडे, मृदुला सक्सेना, सविता सक्सेना ने की। रक्षाबंधन के उपलक्ष में कार्यक्रम के दौरान विशेष पहल के तहत राज्य सभा सांसद बृजलाल को राखी बांधी गई। जिसमें संगठन की सभी अध्यक्षों ने हिस्सा लिया। 

सोशल मीडिया प्रबंधन ममता भटनागर रेखा सिंह ने किया कार्यक्रम की रूपरेखा विनीत श्रीवास्तव अंशु मिश्रा अनीता सिंह ने तैयार की। सबने मिलकर एक स्वर में संकल्प लिया हम सब मिलकर एक अलग जगाएंगे और युवा वर्ग को संस्कार सिखाएंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *