आर बी एम इंटर कॉलेज के समीप अज्ञात वाहन ने गौमाता को टक्कर मारकर किया घायल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 October, 2021 04:08
- 2586

PPN
आर बी एम इंटर कॉलेज के समीप अज्ञात वाहन ने गौमाता को टक्कर मारकर किया घायल
ब्यूरो शाहजहांपुर उदयवीर सिंह
शाहजहांपुर । तिलहर आर बी एम इंटर कॉलेज के समीप किसी अज्ञात वाहन ने गौ माता को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
जैसे ही इसकी सूचना लोगों को मिली तो वहां पर दर्जनों लोग उपस्थित हो गए। गौ माता को नहलाया और गौ माता को उठाने का प्रयास भी किया। मगर गौ माता के इतनी चोट गहरी लगी हुई थी वह दर्द के मारे तड़प रही थी।
लोगों को काफी देर बाद समझ मे आया कि गौ माता के पिछले पैर में काफी चोट आई है उसके बाद गौ माता के पैर की मालिश की गयी। काफी देर बाद सूचना डायल 112 पुलिस को दी गयी।
डायल 112 द्वारा गौ रक्षकों को दी तो वह मौके पर गौरक्षक पहुंचे और नगर पालिका द्वारा जेसीबी मंगवा कर गौ माता को वहां से सरकारी गौशाला पहुंचाया गया।

Comments