गोंडा की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया - सीएम योगी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 October, 2021 16:53
- 920

PPN NEWS
गोंडा
गोंडा की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया - सीएम योगी
महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय, पशु चिकित्सालय दिया, 200 पुलिस कर्मियों के लिए बैरक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला , आईटीआई, शिक्षा स्वास्थ्य, स्किल डेवलपमेंट समेत 1132 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करते समय गर्व की अनुभूति हो रही है-सीएम, सड़कें बेहतर हुई है, कनेक्टिविटी बेहतर हुई है-योगी, 100 करोड लोगो को वैक्सीन देने का काम किया।
15 महीने तक हर गरीब को फ्री राशन देने का काम किया, गरीबो के लिए आने वाले राशन सत्ताधारी दल के लोग निगल जाते थे-सीएम, पहले यहाँ तस्करी होती थी विकास का पैसा सत्ताधारी दल के लोग बंदरबांट कर लेते थे, योगी, देवी पाटन मंडल मे तीन तीन मेडिकल कालेज, बहराइच में महराजा सुहेल देव , बलरामपुर में अटल बिहारी के नाम पर मेडिकल कालेज, कानून व्यवस्था की हालत खराब थी। माफिया हावी थे पर्व और त्योहारों पर पहले कर्फ्यू लग जाता था। आस्था का अपमान होता था। हर दंगाई को पता है कि दंगा- किया तो सात पीढियां बीत जायेंगी भरपाई नही कर पायेंगे।
अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण का काम सरकार कर रही है। राम लला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनायेंगे का वादा पूरा किया । आतंकवाद कांग्रेस को तुष्टीकरण की नीति का परिणाम । कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद आज शांति है। हजारों वनटांगिया परिवारों को बुनियादी सुविधा देने का काम किया । लैपटॉप व स्मार्टफ़ोन की सुविधा भी उपलब्ध कराया जायेगा । सभी विद्यार्थियों को यह सुविधा मुहैया कराने की योजना। महाराजा देवी बक्स सिंह के नाम पर बनेगा गोंडा के मेडिकल कालेज।
Comments