अयोध्या में होंगे फ्री दर्शन वाले केजरीवाल के बयान पर योगी ने कसा तंज
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 October, 2021 17:01
- 1045

PPN NEWS
उत्तर प्रदेश
अयोध्या में होंगे फ्री दर्शन वाले केजरीवाल के बयान पर योगी ने कसा तंज
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों का अयोध्या आकर प्रभु श्री दर्शन जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या में हैं, जहां उन्होंने सरयू आरती के साथ हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए और यूपी में सरकार बनने पर सभी को फ्री में अयोध्या दर्शन के ऑफर भी दे दिए.
अरविन्द केजरीवाल के अयोध्या दर्शन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इशारों में ही निशाना साधा. बीजेपी के पिछड़ा वर्ग सम्मलेन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि केजरीवाल से कोरोना काल में एक छोटा सा राज्य नहीं संभला और चुनावी मौसम में उन्हें राम की याद आई है.
मुख्यमंत्री ने लखनऊ में पिछड़ा वर्ग सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में दिल्ली में रह रहे यूपी के लोगों को भगाया गया. छोटी सी दिल्ली को संभाल नहीं पाए. अब जब चुनाव नजदीक है तो उन्हें राम याद आ रहे हैं. ये सपा-बसपा-कांग्रेस और अब एक दिल्ली वाले भी पहले भगवान श्री राम को गाली देते थे और अब माथा टेकने अयोध्या जा रहे हैं.”
Comments