एस डी एम ने कस्बा सोहन गाँव मे किया वृक्षारोपण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 August, 2020 04:54
- 2718

एस डी एम ने कस्बा सोहन गाँव मे किया वृक्षारोपण
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
वृक्षारोपण माह के सुअवसर पर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने तहसील क्षेत्र के कस्बा सोहन ईंट गाँव मे अतिक्रमण मुक्त कराई गई ग्राम समाज की जमीन में व्रहद्र वृक्षारोपण का आगाज करते हुए लगभग ढाई सैकड़ा फल एवम छायादार व्रक्ष रोपित करवाए।
जिनके देखभाल की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी श्री सिंह ने ग्राम प्रधान को सौंपी।
इस दौरान उपजिलाधिकारी श्री सिंह ने आवाम को वृक्षों की उपयोगिता समझाते हुए कहा कि व्रक्ष हमारे जीवन के लिये बहुउपयोगी होते हैं। वृक्षों से ना सिर्फ हमें शुद्ध प्राणवायु मिलती है। बल्कि प्राकृतिक सन्तुलन को बनाए रखने में भी वृक्षों की महती भूमिका होती है।
हम सब मनुष्यों का ये नैतिक दायित्व होता है। कि हम सब अपने जीवन काल मे अधिक से अधिक व्रक्ष रोपित करें।
जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध प्राणवायु मिलती रहेऔर प्राकृतिक सन्तुलन निरन्तर बना रहे।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह, तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा नायब तहसीलदार सन्तोष कुशवाहा के अलावा क्षेत्रीय राजस्वकर्मी, ग्राम प्रधान समेत लगभग चार दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे।
जिन्हें उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने कोविड( 19) कोरोना महामारी से बचाव के लिये साफ सफाई पूर्वक घरों के अन्दर सुरक्षित रहने के साथ सामाजिक दूरी के अनुपालन की सलाह देते हुए कहा कि इस महामारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। सिर्फ सामाजिक दूरी का अनुपालन कर मास्क व सैनिटाइजर का निरन्तर प्रयोग कर ही इससे बचा जा सकता है।

Comments