एलजेए लखनऊ इकाई के दीपक गुप्ता अध्यक्ष व संजय पांडेय महामंत्री बने

एलजेए लखनऊ इकाई के दीपक गुप्ता अध्यक्ष व संजय पांडेय महामंत्री बने

Prakash Prabhaw

लखनऊ

एलजेए लखनऊ इकाई के दीपक गुप्ता अध्यक्ष व संजय पांडेय महामंत्री बने


तीन उपाध्यक्ष, तीन संयुक्त मंत्री व कोषाध्यक्ष के साथ 6 कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गए


लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन की लखनऊ इकाई के चुनाव हेतु 22 एवं 23 अक्तूबर को संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया के उपरांत आज एलजेए, लखनऊ इकाई के पदाधिकारियों की मुख्य चुनाव अधिकारी जितेंद्र कुमार वर्मा द्वारा घोषणा की गई, जिसके अनुसार दीपक गुप्ता को अध्यक्ष एवं संजय कुमार पांडेय को महामंत्री चुना गया है।


इसके अलावा रोहित बाजपाई, एम. ए. कुरैशी एवं राम बाबू को उपाध्यक्ष, अतुल कुमार मिश्रा, जितेंद्र निषाद एवं अनिल चौधरी को संयुक्त मंत्री तथा त्रिनाथ शर्मा को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार कार्यकारिणी के पद डाॅ सत्येन्द्र कुमार, मो. इमरान खान, अमित श्रीवास्तव, इमरान अहमद, राम राज एवं वीरेंद्र सिंह को कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया है। अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने चुनाव प्रक्रिया सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी जितेंद्र कुमार वर्मा एवं सहायक चुनाव अधिकारी मो. इनाम खान एवं विजय आनंद वर्मा को धन्यवाद देते हुए लखनऊ इकाई के अध्यक्ष दीपक गुप्ता सहित पूरी कमेटी बधाई देते हुए आग्रह किया कि वे पत्रकार हित में कार्य करें तथा एलजेए के नाम को आगे बढ़ाएं।

इस अवसर पर एलजेए के उपाध्यक्ष रवि उपाध्याय, मो. इनाम खान, महामंत्री विजय आनंद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, मंत्री रवि शर्मा, मीडिया प्रभारी त्रिनाथ शर्मा एवं अर्जुन दिर्वेदी, राजेश वर्मा, मतीन अहमद, आसिम बेग, मो. फहीम, विकास श्रीवास्तव, पंकज त्रिपाठी, प्रवीन सिंह, रोहित सिंह आदि बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *