एलडीए ने बिल्डिंग कराई सील
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 November, 2021 18:33
- 1882

PPN NEWS
लखनऊ।
एलडीए ने बिल्डिंग कराई सील
एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के आदेशों का पालन जमीनी हकीकत पर दिखाई दे रही है आज लखनऊ विकास प्राधिकरण, ने थाना- कैसरबाग के अन्तर्गत चौधरी मोहम्मद शरीफ पुत्र चौधरी मोहम्मद सिद्दीकी एवं तसमीन जहा शरीफ व अन्य, कैण्ट रोड़, ओडियन सिनेमा के सामने, लखनऊ पर कराये गये अनाधिकृत निर्माण को उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के आदेश के अनुपालन में प्रवर्तन जोन-6 की टीम ने सील कर घर नाका थाने को सुपुर्द कर दिया।
मौके पर अभियन्ता कुमार त्यागी व अजय महेन्द्र, अवर अभियन्ता तथा सहायक अभियंता एस. एन. प्रसाद, थाना- कैसरबाग की पुलिस बल व प्राधिकरण पुलिस बल तथा क्षेत्रीय कर्मियों के सहयोग से अवैध निर्माण के सीलिंग की कार्यवाही पूर्ण करायी गयी।
Comments