एडीएम शाहजहांपुर ने तिलहर मंडी का किया निरीक्षण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 October, 2021 19:30
- 1313

PPN NEWS
एडीएम शाहजहांपुर ने तिलहर मंडी का किया निरीक्षण
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
एडीएम प्रशासन ने अपने निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों को दिए पारदर्शिता लाने के निर्देश,सेंटर प्रभारी को किया निलंबित।
शाहजहांपुर । तिलहर नवीन मंडी तिलहर में एडीएम वित्त गिरिजेश कुमार अपने दल बल के साथ नवीन गल्ला मंडी के सरकारी धान खरीद सेंटरों का निरीक्षण करने पहुंचे थे।एडीएम के आगमन की सूचना जैसे ही मंडी में मौजूद किसानों विशेष तौर पर सिख किसानों को हुई वह उनसे वार्ता करने के लिए जमा होने लगे।
तो वहीं दूसरी तरफ नवीन गल्ला मंडी के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के बरेली मंडल महासचिव रामनरेश यादव अपने समर्थकों के साथ एडीएम से वार्ता करने आ पहुंचे।
काफी हो हल्ला होता देखकर और किसानों की संख्या अत्याधिक देखकर एडीएम ने सभी से बैठकर वार्ता करने का अनुरोध किया।
इसके बाद मंडी समिति परिषद के एक कक्ष में बैठकर वार्ता शुरू की गई इस दौरान किसानों ने सीधा आरोप लगाया कि सेंटर प्रभारी किसानों का धान ना तौल कर आढ़तियों का धान रात के अंधेरे में तौल कर सरकार को जहां नुकसान पहुंचा है तो वहीं किसानों का भी अहित कर रहे हैं।
इस पर एडीएम ने सभी को समझाते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी साथ ही उन्होंने नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह को मंडी पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया उन्होंने कहा कि अब से यही मंडी की व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे।एडीएम प्रशासन ने इस दौरान यह भी बताया कि जिस सेंटर पर भी किसान का धान रिजेक्ट किया जाएगा वह उसका लिखा पढ़ी में किसान को जवाब देगा जिसके बाद उसी नंबर पर दूसरी किसान की ट्रॉली उस सेंटर पर भेजी जाएगी।
इस दौरान दो किसानों का धान परीक्षण के लिए एडीएम के समक्ष लाया गया परंतु दुर्भाग्यवश दोनों ही किसानों के धान परीक्षा में फेल हो गए। एडीएम प्रशासन ने इस दौरान पीसीयू के सेंटर प्रभारी सुनील कुमार को लापरवाही और गड़बड़ी की शिकायतों के चलते निलंबित कर दिया।
साथियों ने सख्त लहजे में हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी उन्होंने किसानों से कहा कि गड़बड़ी की सूचना व उनके फोन नंबर पर दे सकते हैं जो कि सभी सेंटरों के बैनरों पर लिखा हुआ है।
इस दौरान मंडी अधिकारी कमलेश पांडे मंडी सचिव जगदीश वर्मा नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह कोटवाल रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments