डी0 बी0 टी0 के माध्यम से बच्चों के खाते में ट्रांसफर होंगे पैसे
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 October, 2021 12:12
- 1505

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 21/10/2021
डी0 बी0 टी0 के माध्यम से बच्चों के खाते में ट्रांसफर होंगे पैसे
कौशाम्बी।कौशाम्बी जनपद के बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कक्षा-1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उपयोगार्थ उपलब्ध कराये जाने वाले निःशुल्क यूनीफार्म, स्कूल बैग एवं जूता-मोजा के स्थान पर इन सामग्रियों के क्रम से संबंधित धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से सीधे छात्र-छात्राओं के माता/पिता/अभिभावकों के बैंक खाते में हस्तान्तरित किया जायेगा।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है व्यापक प्रचार-प्रसार कर सुनिश्चित किया जाय कि शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं के माता/पिता/अभिभावक का बैंक खाता आधार से सीडेड और सक्रिय हो जाय, तथा छात्र-छात्रओं के माता/पिता/अभिभावक को तत्काल सूचित किया जाय कि वे अपना बैंक खाता जो आधार से लिंक हो उस बैंक खाते से गत दो माह के अन्दर कोई एक लेन-देन होना अनिवार्य है, अन्यथा डी0बी0टी0 की धनराशि भेजना संभव नहीं होगा
Comments