अयोध्या प्रकरण की cbi विशेष अदालत में सुनवाई का मामला
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 September, 2020 02:15
- 2105

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-मोनू सफी
लखनऊ
अयोध्या प्रकरण की cbi विशेष अदालत में सुनवाई का मामला
आज बचाव पक्ष ने कोर्ट में पूरी की अपनी दलील। सीबीआई के लगाए सभी आरोपों को बचाव पक्ष की तरफ से किया गया खारिज। विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई ने नहीं पेश किए कोई ठोस सुबूत। मीडिया की खबरों की कटिंग और क्लिपिंग के आधार पर सीबीआई ने लालकृष्ण आडवाणी समेत 32 आरोपियों को किया था चार्जशीट। विवादित ढांचा विध्वंस की साजिश के लिए भी सीबीआई के तरफ से कोई ठोस सबूत नहीं दिया गया। सीबीआई ने चार्जशीट 1026 गवाहों के बयान के आधार पर लगाई थी चार्जशीट। सीबीआई ने कोर्ट में पेश किया 351 गवाह 57 गवाह रायबरेली की विशेष अदालत में पेश हुए 294 लखनऊ की विशेष अदालत में हुए थे पेश, अयोध्या प्रकरण में बचाव पक्ष के वकील केके मिश्रा ने दाखिल किए लिखित बयान। बचाव पक्ष ने सीबीआई की लगाई गई आईपीसी की सभी धाराओं को किया खारिज

Comments