समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च एवं 2 मिनट का मौन धारण किया गया


अशोक कुमार जिला क्राइम

रिपोर्टर शाहजहांपुर


शाहजहांपुर । कानपुर के निवासी व्यापारी मनीष गुप्ता को जिस प्रकार से गोरखपुर पुलिस द्वारा रात में जबरन उठाकर जाँच पड़ताल के नाम पर पूरी तरह मार पीट कर बुरी तरह मार पीटा गया जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई उनको न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा प्रदेश स्तरीय आव्हान पर एआज तिलहर में शहीद कुटी तहसील रोड पर समाजवादी पार्टी व्यापार सभा एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च एवं 2 मिनट का मौन धारण किया गया जिसमें मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी व्यापार ज़िला अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ‘रवि’, आज के कैंडल मार्च आयोजक राशिद मंसूरी (व्यापार सभा नगर अध्यक्ष तिलहर), नईम (सपा ज़िला सचिव), सर्वेश गोस्वामी, जानेआलम, विकास यादव विधानसभा सचिव, अंकित यादव नवदिया (ज़िला उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी), रवि यादव (नगर महासचिव तिलहर), फ़रीद (व्यापार सभा नगर उपाध्यक्ष), अनीस ख़ाँ (नगर सचिव), सरताज (सपा नेता), इलियास, आकाश दीक्षित (उपाध्यक्ष व्यापार सभा), सलमान ख़ाँ, तौहीद (नगर कोषाध्यक्ष व्यापार सभा), शादान खान नगर अध्यक्ष युवजन सभा, लाल बाबू विधानसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष 133, तिलहर, तनवीर क़ुरैशी तिलहर नगर अध्यक्ष आरिफ अंसारी आदि सदस्य मोजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *