बार ऐसोसिएशन मे सयुंक्त सचिव हेतु अम्बरीष यादव ने नामांकन किया दाखिल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 November, 2021 14:53
- 1074

PPN NEWS
मोहनलालगंज/लखनऊ
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज बार ऐसोसिएशन मे सयुंक्त सचिव हेतु अम्बरीष यादव ने नामांकन किया दाखिल
मोहनलालगंज तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के तहत संयुक्त सचिव पद हेतु मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के चुनाव में अधिवक्ता अम्बरीष यादव उर्फ रंजीत रंजीत ने संयुक्त सचिव पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया ।
अधिवक्ता अम्बरीष यादव ने संयुक्त सचिव पद हेतु नामांकन प्रक्रिया में प्रस्तावक के रूप में लखनऊ सेंट्रल बार ऐसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता अभिषेक कुमार सिंह एवं लखनऊ बार ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता संगीत शुक्ला की मौजूदगी मे मुख्य चुनाव अधिकारी देवशरण मिश्रा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया ।
मोहनलालगंज बार ऐसोसिएशन मे संयुक्त सचिव पद हेतु लगभग 5 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की सम्भावना है ।
मोहनलालगंज बार ऐसोसिएशन के संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी अम्बरीष यादव के चुनाव मैदान मे उतर जाने से संयुक्त सचिव पद का चुनाव रोचक होता दिख रहा है । आपको बता दे कि संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी अम्बरीष यादव को लखनऊ सेन्ट्रल बार ऐसोसिएशन एवं मोहनलालगंज बार ऐसोसिएशन के युवा अधिवक्ता बेहद पसन्द करते हैं इस बार युवा प्रत्याशी अम्बरीष यादव के मैदान मे उतर जाने से संयुक्त सचिव का चुनाव बहुत ही रोचक होने की सम्भावना है ।
मोहनलालगंज बार ऐसोसिएशन मे संयुक्त सचिव पद हेतु प्रत्याशी अम्बरीष यादव का नामांकन दाखिल कराने के लिए अधिवक्ता विनय कुमार मिश्रा , हिमान्शु तिवारी ,के ०पी०यादव , संतोष यादव ,सुजीत यादव ,धर्मेन्द्र यादव , विपिन कुमार पाल , मनीष कुमार , आशीष यादव ,मनीष यादव , मनोज यादव , दिलीप यादव , रत्नाकर यादव , अनूप सिंह , मयंक यादव , आशीष द्विवेदी एवं सैकड़ों अधिवक्ताओं एवं सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी मे नामांकन पत्र दाखिल किया गया ।
Comments