बिना ऑक्सीजन अपनों को खोने वालों की लगेंगी बददुवाएं, बीजेपी को न बचा पाएगी कोई ऑक्सीजन

बिना ऑक्सीजन अपनों को खोने वालों की लगेंगी बददुवाएं, बीजेपी को न बचा पाएगी कोई ऑक्सीजन

PPN NEWS

शाहजहांपुर, ब्यूरो उदयवीर सिंह

बिना ऑक्सीजन अपनों को खोने वालों की लगेंगी बददुवाएं, बीजेपी को न बचा पाएगी कोई ऑक्सीजन


शाहजहांपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  किरनमय नंदा व समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने प्रदेश के छह जिलों में संगठन  समीक्षा के क्रम में बैठक की। आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम लौह पुरुष सरदार पटेल के जयंती पर  उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया व उनके कार्यों पर प्रकाश डाला।       

इसके बाद जिले की छह विधानसभावार  विधानसभा अध्यक्ष,सेक्टर प्रभारी,ब्लाक अध्यक्ष   से मुलाकात कर संगठन की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पार्टी की गतिविधियों पर  चर्चा कर  जीत सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मन्त्र दिए।

समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कार्यकताओं से कहा  कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए विकास कार्य लोगों को याद दिलाए साथ ही बीजेपी के झूठ के गठरी को लोगों के सामने खोलकर बताएं। उन्होंने कहा ये बीजेपी झूठ की नींव पर टिकी है जो बस कुछ ही दिन में निपट जाएगी, आप सबके वोट के चोट से ये सत्ताधारी निरंकुश सरकार भरभराकर जमींदोज हो जाएगी। 

उन्होंने समीक्षा के दौरान कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएं जाने पर जोर दिया।  उन्होने कहा कि बीजेपी वाले  बेशर्म हैं  बिना कोई विकास का कार्य कराए जाति- धर्म के नाम पर वोट मांगने घर जाएंगे। जिसको लेकर लोग अलर्ट हैं। इसबार इन सभी को जनता दुत्कारने के मूड में है।फिलहाल जनता तैयार है इनसे हिसाब लेने के लिए । बीजेपी ने लोगों को खूब खून के  आँसू रुलाए। चाहे वह हजारों मील पैदल चलाना हो,या ऑक्सीजन, लाशों के अंतिम  संस्कार व लकड़ियों के  लिए सिफारिश कराने की मजबूरी हो। जनता को सब याद है।

उन्होने करारा हमला बोलते हुए कहा कि गृहमंत्री आते हैं प्रदेश में बीजेपी को ऑक्सीजन देने के लिए यही अगर कोरोना काल में दे दिए होते तो तमाम अपनों का जीवन बच जाता। उन परिवारों की बददुवाएं लगेंगी बीजेपी  को कोई ऑक्सीजन काम न आएगा। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *