सर्दी को देखते हुए प्रधान ने वितरित किए कंबल सभी को कराया भोजन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 January, 2021 15:28
- 1928

prakash prabhaw news
शाहजहांपुर
ग्राम जन्यूरि में सर्दी को देखते हुए प्रधान ने वितरित किए कंबल सभी को कराया भोजन
लगातार कई दिनों से मौसम ने अपना रंग बदल लिया । जिसके कारण कुछ लोगो को काफी मुस्किलो की सामना करना पड़ रहा है। जिन लोगो के पास ठंड की सामना करने के लिए वस्त्र है । उंनके लिए कोई बड़ी बात नही । पर हमारे राज्य में कुछ ऐसे भी लोग है जिन्हें ठंड की सामना यूँ ठिठुरते हुए ही करनी पड़ती है।
कुछ ऐसा ही मामला शाहजंहापुर तिलहर के ग्राम जन्यूरि में देखने को मिली । 3 दिनों से लगातार कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जिनके कारण ग्रामवासी अपना जीवन ऐसे ही ठिठुरते हुए व्यतीत करते इसी कड़ाके की सर्दी को देखते हुए शाहजहांपुर तिलहर ग्राम जन्यूरि में प्रधान धर्म वीर वर्मा जी ने ग्रामवासियों को प्राचीन शिव मंदिर में उपस्तिथ करबा कर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सभी ग्रामवासियों को कंवल वितरित किये तथा सभी को भोजन भी ग्रहण करवाया । प्रधान धर्मवीर वर्मा जी ने कुछ खास लोगो को भी आमंत्रित किये जो कि इस कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
Comments