बीजेपी नही छोड़ोगे तो मार दिए जाओगे
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 November, 2021 21:43
- 1962

PPN NEWS
बीजेपी नही छोड़ोगे तो मार दिए जाओगे
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
यूपी के शाहजहांपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है।
सूबे में योगी की सरकार है बाबजूद इसके दबंग अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं।
मामला शाहजहांपुर के थाना रोज़ा क्षेत्र के मोहल्ला लोधीपुर का है। यहाँ के रहने वाले अनीस खां की बेटी रुकैया बेगम बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा की महानगर उपाध्यक्ष हैं। रुकैया का पूरा परिवार बीजेपी का सदस्य है।
इसी बात को लेकर मोहल्ले के ही कुछ मुस्लिम समुदाय के दवंग लोग उनकी बेटी पर जानलेवा हमला कर चुके हैं। जिसकी रिपोर्ट तो दर्ज हो गयी लेकिन कार्यवाही अब तक नही हुई है। इस मामले में पुलिस की हीलाहवाली को देखते हुए दबंग लोग अब पीडित अनीस खां और उसके परिवार को मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाने लगे।
इसी बीच अनीस खां और उसके परिवार पर भी थाना सदर बाजार में एक मुकदमा दर्ज करवाया है आरोपियों ने।
हालात अब यह हैं कि अनीस खां पूरे परिवार को लेकर अपने घर से निकलकर कहीं और रह रहे हैं।उन्हें ड़र है कि यदि वह अपने घर मे रहे तो कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती है।
Comments