गरीबों व बेसहारा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना संस्था का उद्देश्य--नसीम अंसारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- खबरें हटके
- Updated: 25 October, 2020 20:58
- 1372

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गरीब़ो व बेसहारा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना संस्था का उद्देश्य -- नसीम अंसारी
कोरोना महामारी के बाद त्योहारों के मौसम में गरीब परिवार टूट सा गया है। पूरा परिवार अपनी गरीबी के कारण चेहरे पर मुस्कुराहट भी बनावटी ला रहा है। ऐसे में तरुण चेतना संस्थान द्वारा डूबते को तिनके का सहारा वाली कहावत की तर्ज पर जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर उन्हें राशन किट उपलब्ध कराकर परिवार जनों की हंसी खुशी त्यौहार मनाने व बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का छोटा सा प्रयास किया है।संस्था निदेशक नसीम अंसारी ने बताया कि क्षेत्र में विभिन्न गांव में गरीब मजदूर मजलूम बेसहारा विधवा व यतीम बच्चों के परिवारों को चिन्हित कर उन्हें छोटी सी मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रुप से पूरे बसंत, हरिपुर, दाउदपुर, रमईपुर दिसनी, इब्राहिमपुर विकासखंड पट्टी मे राशन किट वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुन्नी बेगम, संतोष चतुर्वेदी, मेहताब खान,आजाद आलम संस्था के वॉलिंटियर मौजूद रहे।
Comments