आत्मनिर्भरता ही नवभारत निर्माण में सहायक-संगम लाल गुप्ता
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 November, 2020 00:27
- 2565

आत्मनिर्भरता ही नवभारत निर्माण में सहायक-संगम लाल गुप्ता
प्रतापगढ़
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
08/11/2020
आत्मनिर्भर भारत के समर्थन में सैकड़ो युवाओं ने किया सामुहिक हस्ताक्षर
प्रतापगढ़, देश के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत निर्माण हेतु आत्मनिर्भर भारत अभियान के समर्थन में आज प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता के आवाह्न पर कैम्प कार्यालय से संगम यूथ फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता द्वारा जनपदीय हस्ताक्षर अभियान का शुभराम्भ किया गया । शुभारम्भ के बाद फाउण्डेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ गंज लोकेश गुप्ता के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान रथ कार्यालय से चलकर जनपद की सभी विधानसभाओं में समर्थकों के हस्ताक्षर के लिए निकला। फाउण्डेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर के बाद रानीगंज, पट्टी, विश्वनाथगंज, रामपुर खास, कुण्डा, बाबागंज विधानसभा में निर्धारित स्थलों पर हस्ताक्षर अभियान रथ पहुँचा जहां स्थानीय प्रतिनिनिधियों के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में लोगो ने आत्मनिर्भर भारत के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता की। हस्ताक्षर अभियान के जिला संयोजक शिव प्रसाद सिंह ने अभियान को सफलता पूर्वक पूर्ण कराने हेतु अपनी युवा टीम के साथ निरंतर अभियान रथ का विधानसभाओ से समन्यवय बनाए रखा। हस्ताक्षर अभियान में मदन गुप्ता प्रतिनिधि रानीगंज, विजय सिंह व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष, अंशू पाण्डेय अध्यक्ष यूथ फाउंडेशन जेठवारा, राजू जायसवाल अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ पट्टी, युवा नेता आदित्य सिंह, शफीक अहमद,इकरार अहमद विश्वनाथगंज से, मो. वसीम, मो. मुनीर सदर विधानसभा, विपुल विश्वकर्मा, अमूल्य मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, शुभम यादव, शारदा पटेल, अभिषेक सोनी, मनोज मौर्य, राजेश माली, अनिल ओझा, अर्जुन प्रजापति, अनिल पटेल, उमेश मोदनवाल, प्रखर श्रीवास्तव, सहित जनपद के सैकड़ो समर्थकों ने सहभागिता कर अभियान को सफल बनाया।

Comments