ना सुधरे हैं ना सुधरेंगे -आजमगढ़ नगर पालिका
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 October, 2021 16:08
- 1066

ppn news
आजमगढ़
ना सुधरे हैं ना सुधरेंगे -आजमगढ़ नगर पालिका
इन दिनों आजमगढ़ नगर पालिका ने कसम खा ली है कि ना हम सुधरे हैं न कभी सुधरेंगे चाहे जो मन पड़े वह कर लो चाहे अखबारों में खबर चले यह चैनल पर हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।
आजमगढ़ की नगर पालिका इन दिनों मनमानी से बड़ी मनमानी कर रही है और आम जनता समेत पत्रकार अधिकारी किसी की बात का उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। यहां तक कि ने मंडलायुक्त ने दौरा किया और कड़ी फटकार भी फटकार भी लगाई लेकिन मंडलायुक्त के दौरे के बाद भी नगरपालिका बीच सड़क पर और जादा कूड़ा पाटने लगी और आज भी बीच सड़क पर पूरे शहर का कचरा मुख्य मार्ग पर पाट ही रही है।
लगभग 2:00 से 3:00 बजे तक शहर के बीचोबीच कई टन कूड़ा लाकर डाल दिया जाता है। जहां से हजारों लोग गुजरते हैं आसपास की बस्तियों में बदबू से लोग परेशान हैं। एक तरफ बारिश के पानी ने आजमगढ़ को परेशान किया है तो दूसरे तरफ नगरपालिका के नरक ने लोगों को परेशान कर रखा है।
डेंगू मलेरिया करोना जैसी गंभीर बीमारियों का प्रकोप तो फैलाई है नगर पालिका चाहती है कि इन गंदगी से आजमगढ़ की जनता ऐसा प्रकोप हो कि आजमगढ़ की जनता बीमारियों से संक्रमित हो भगवान को प्यारे हो जाये लेकिन हम तो करेंगे अपने मन की ही।
हमें तो ना ही अधिकारियों का डर है और ना ही पत्रकार ना ही मीडिया हम तो न सुधरे हैं ना सुधरेंगे ये है आज़मगढ़ नगरपालिका। वहीं अधिकारियों की बात करें तो अधिकारी रोजाना बयान देते हैं कि शहर में दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है जगह जगह पर साफ सफाई कराई जा रही है लेकिन सच्चाई आपके सामने है
Comments