लखनऊ में लगभग 1200 हैं निजी अस्पताल, कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को प्रदेश सरकार क्यों नहीं तैयार कर पा रही है- सुनील सिंह

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
25 जुलाई 2020
लखनऊ में लगभग 1200 हैं निजी अस्पताल, कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को प्रदेश सरकार क्यों नहीं तैयार कर पा रही है- सुनील सिंह
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस दिन पर दिन होता ही चला जा रहा है उत्तर प्रदेश में यह बीमारी धीरे धीरे भयंकर रूप से अपना पैर फैलाती ही जा रही है हाल की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन प्रतिदिन टेस्ट की क्षमता को बढ़ाते ही जा रहे हैं।
इस बीमारी को देखते हुए लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कॉविड 19 अस्पतालों की संख्या पर भारी कमी बताई है सरकार को अस्पतालों की संख्या तत्काल बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।
कोरोना संकट के बावजूद निजी अस्पताल मदद के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि करीब 1200 निजी अस्पतालों में से सिर्फ एक भी कोविड अस्पताल बनने को तैयार नहीं हुआ है। हालांकि, पांच निजी मेडिकल कॉलेज को बतौर कोविड हॉस्पिटल इस्तेमाल किया की प्रक्रिया अभी तक जारी है
सरकार को गंभीरता नहीं दिखाई दे रही है।
लखनऊ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा जुलाई में करीब तीन सौ पार कर गया है। वहीं, सरकारी संस्थान फुल हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने एक माह पहले निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल में शामिल किए जाने के लिए पत्र भेजा था। हालांकि, केवल एक भी निजी अस्पताल का कोविड अस्पताल बनाए जाने के लिए पत्र नहीं आया है,और अफसरों द्वारा निरीक्षण न किए जाने से अभी इसे कोविड अस्पताल नहीं बनाया जा सका है।
श्री सिंह ने कहा कि 30 लाख की आबादी से कम जनसंख्या वाले जिलों में कम से कम 5000 टेस्ट प्रतिदिन रैपिड एंटीजन टेस्ट विधि के माध्यम से किया जाए और rt-pcr के माध्यम से प्रदेश में सवा लाख टेस्ट प्रतिदिन किया जाए।
श्री सिंह ने कहा कि लोकदल की मांग है इस भयावह स्थिति में निजी चिकित्सालयों को कोविड19 अस्पताल में तत्काल परिवर्तित करने के लिए अफसरों को निर्देशित करें।
कोविड अस्पताल बेड भर्ती मरीज
केजीएमयू 200 46
लोहिया संस्थान 100 60
लोकबंधु अस्पताल 100 72
पीजीआई कोविड 100 82
साढ़ामऊ अस्पताल 60 51
इंटीग्रल हॉस्पिटल 47 00
एरा मेडिकल कॉलेज 400 00
टीएसएम मेडिकल 220 00
कॉलेज
कैरियर डेंटल कॉलेज 520 00
ईएसआई हॉस्पिटल 100 37
Comments