उपचुनाव में जाट दिखायेगा अपनी शक्ति, लोकदल को मिली खैर सीट

उपचुनाव में जाट दिखायेगा अपनी शक्ति,  लोकदल को मिली खैर सीट

PPN NEWS

21 अक्टूबर 2024
Report - Izhar Ahmad

लखनऊ। उप्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर जहां भाजपा अपनी तैयारी में जुट गई है वहीं इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर असंजस बरक़रार है। उप्र में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी 7सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का फै़सला कर चुकी है तो वही लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष खैर विधानसभा की सीट में होने वाले उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने का मन बना चुके हैं।

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी सुनील सिंह ने बताया कि उनकी समााजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव तथा शिवपाल यादव से खैर विधानसभा सीट में अपने प्रत्याशी को लेकर टेलीफोनिक वार्ता हुई जिसके बाद इंडिया गठबंधन की ओर से लोकदल को खैर विधानसभा सीट देने की बात तय हो गई है। चैधरी सुनील सिंह ने बताया कि खैर विधानसभा जाट बहुल्य क्षेत्र होने के कारण लोकदल के प्रत्याशी की जीत लगभग तय है। बता दें कि लोकदल खैर विधानसभा सीट में जीत हासिल करने के लिए पहले से तैयारियों में जुटा रहा है।


लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी सुनील सिंह ने बताया कि खैर विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव में फिलहाल उन्होंने किसी प्रत्याशी की उम्मीदवादी तय नहीं की है लेकिन लोकदल की होने वाली बैठक में प्रत्याशी का नाम तय कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खैर विधानसभा सीट लोकदल के लिए प्रतिष्ठा का विषय है इसलिए हमारी पार्टी खैर सीट को निकालने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है।

श्री सुनील ने बताया कि खैर विधानसभा सीट में लोकदल सीट की विजयी होने से 2027 में होने वाले उप्र के विधानसभा चुनाव में इसका खासा प्रभाव देखने को मिलेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *