संत एंथोनी इंटर कॉलेज से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

PPN NEWS
रिपोर्ट हसनैन हाशमी
'मतदाता जागरूकता रैली'
"पिंक रैली"
''चुनाव* का पर्व,
देश का गर्व''
दिन बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत संत एंथोनी इंटर कॉलेज से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय की बच्चियों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया जिसमें बच्चियों स्कूटी और साइकिल से सहभागिता की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद के वी जॉन, एसडीएम सदर उदयभान सिंह, उप शिक्षा निदेशक/जिला विद्यालय निरीक्षक नोडल अधिकारी स्वीप प्रतापगढ़ सरदार सिंह,प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज रामपुर कांपा प्रतापगढ़ डॉ विंध्याचल सिंह तथा डॉ मोहम्मद अनीस ने हरी झंडी दिखा करके रैली को रवाना किया।
यह रैली अंबेडकर चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, राजपाल टंकी, ट्रेजरी चौराहा डीएम आवास होते हुए विद्यालय में आकर समाप्त हुई।
समापन के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मतदाता जागरूकता पर बोलते हुए सभी बच्चों और बच्चियों को बताया कि निष्पक्ष चुनाव सच्चे लोकतंत्र की रीड़ होती है। बिना किसी जोर जबरदस्ती लालच के धर्म, संप्रदाय, जाति, वर्ग, क्षेत्र से ऊपर उठकर हमें अच्छे लोगों का चुनाव करना चाहिए। हर स्थिति में हमें पहले मतदान करना चाहिए,क्योंकि यह हमारे ऊपर देश की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जिसका हमें पूरी निष्ठा से पालन करना चाहिए।
इसी क्रम में एसडीएम सदर उदयभान सिंह ने विद्यालय की शिक्षिका बहनों तथा बच्चियों का रैली में सम्मिलित होने के लिए और अपने अभिभावकों को जागरूक करने के लिए धन्यवाद दिया।
तत्पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह जी ने फादर आनंद के वी जॉन, शिक्षिका बहनों , बच्चियों तथा विद्यालय परिवार का धन्यवाद देते हुए मतदाता जागरूकता में सम्मिलित होने के लिए आभार व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उप शिक्षा निदेशक/जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल अधिकारी स्वीप प्रतापगढ़ ने अपने उद्बोधन में मतदाता जागरूकता के संबंध में संत एंथोनी इंटर कालेज प्रतापगढ़ के प्रधानाचार्य, शिक्षकों,विद्यार्थियों और कर्मचारियों को पिंक रैली के आयोजन के लिए प्रशंसा किया।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका अंजू पाण्डेय, नुसरत अली, आराधना जूलियस, क्रिस्टीना, लता सिंह, सुप्रिया तिवारी , दीपशिखा , कविता, आशीष त्रिपाठी , राजेश दुबे, उदयभान सिंह, मोहम्मद परवेज, प्रभात श्रीवास्तव, माइकल डिसूजा, जान कुजूर , प्रशनजीत आदि उपस्थित रहें।
Comments