थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने किया जहर खुरानी गैंग का खुलासा

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, आकिल अहमद
लखनऊ।
थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने किया जहर खुरानी गैंग का खुलासा
लखनऊ में जिस तरह से जहरखुरानी (Zahar khurani gang) गिरोह सक्रीय था उसके मंसूबो पर नवयुवक वह तेजतर्रार पक्का थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने 2 दिन हुए थाना संभालते ही एक बड़ा खुलासा कर पानी फेर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जहर खुरानी गैंग का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से 18 लाख रुपये के दस रिक्शा, तीन कटे हुए रिक्शा, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है।
दुबग्गा इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि राजू राजपूत पुत्र किशनलाल राजपूत निवासी झोपड़पट्टी ग्राम मैदा पोस्ट पीपरगांव निवादा ब्लाक भरावन थाना अतरौली जिला हरदोई, मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद कल्लू निवासी साईं नगर, डैडी कूल स्कूल के पास ठाकुरगंज, साजिद अली पुत्र शाहिद अली निवासी सरफरानगंज थाना ठाकुरगंज को सर्विलांस टीम की मदद से दुबग्गा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से 10 ई-रिक्शा, 11 ई-रिक्शा का सामान, एक मोबाइल फोन, ई-रिक्शा के टायर, कवर, शीशे व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है।
Comments