बेखौफ टप्पेबाजों ने सर्राफा व्यापारी के साथ किया 20 लाख की टप्पेबाजी, हुए फरार।

PPN NEWS
लखनऊ
बेखौफ टप्पेबाजों ने सर्राफा व्यापारी के साथ किया 20 लाख की टप्पेबाजी, हुए फरार।
संवाददाता इजहार अहमद उर्फ बब्लू
राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कमिश्नरेट पुलिस को टप्पेबाजों ने दिया खुली चुनौती आलमबाग बस स्टैंड पर बनारस के व्यापारी ओमप्रकाश के साथ एक दिन पूर्व बस के अंदर टप्पेबाजी हुई जिसमें टप्पेबाज 19 किलो जेवर एवं 10 किलो चांदी फाइन बैग लेकर भाग गए। व्यापारी ने आलमबाग बस स्टैंड पर दौड़ाकर दो टप्पेबाज को तुरंत पकड़ लिया और आलमबाग पुलिस को सौंप दिया। बाकी टप्पेबाज मौके से समान लेकर फरार होने में कामयाब हो गए। सूचना मिलने के बाद ही आलमबाग पुलिस ने दो और टप्पेबाज को पकड़ लिया। 4 टप्पेबाजो के पास कोई भी माल अभी तक बरामद नही हुआ है ।
वही दो टप्पेबाज अभी भी फरार है। पुलिस टप्पेबाजों की तलाश में जुटी हुई है। सर्राफा एसोसिएशन चौक के महामंत्री विनोद महेश्वरी ने बताया कि अगर व्यापारी का दो दिन में माल बरामद नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। वही व्यापारी के मुताबिक करीब 20 लाख के आसपास की टप्पेबाजी हुई है।
Comments