मंदिर में हुई तोड़-फोड़ और मिले खून के निशान, ग्रामीणों ने किया हंगामा पुलिस समझाने में जुटी

PPN NEWS
नोएडा
मंदिर में हुई तोड़-फोड़ और मिले खून के निशान, ग्रामीणों ने किया हंगामा पुलिस समझाने में जुटी
नोएडा के थाना सेक्टर 63 स्थित बहलोलपुर गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर के अंदर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. मंदिर के अंदर खून के निशान भी मिले हैं, जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर मंदिर पहुंच गये और हंगामा करना शुरु कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और ग्रामीणों को समझाने में जुटी है. पुलिस जांच कर रही है आखिर मंदिर में तोड़फोड़ किसने की है.
ये हंगामे की तस्वीरें बहलोलपुर गांव में स्थित शिव मंदिर का है जहां देर रात मंदिर मूर्ति और शिवलिंग को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया, सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो वह मंदिर की स्थिति को देख चौक गए, मंदिर के अंदर खून के निशान भी मिले हैं, गांव में ये खबर आग की तरह फैली खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया, ग्रामीणों का कहना है कि घटना लोग में वैमश्य और फूट पैदा करने के उद्देश्य से किया गया है जिसने भी ये कृत्य किया है उसे कडी सजा मिले इसकी हम मांग कर रहे है.
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 63 पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया के फिलहाल पुलिस टीम मौके पर है और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है पुलिस जांच कर रही है आखिर इस घटना को अंजाम किन लोगों ने दिया है लोगों से पूछताछ भी की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।
Comments