चोरों ने नगदी जेवरात सहित लाखों का सामान किया पार
                                                            crime news, apradh samachar
PPN NEWS
लखनऊ।
चोरों ने नगदी जेवरात सहित लाखों का सामान किया पार
संवाददाता सुनील मणि
नगराम थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत समेसी के मजरा शंकर खेड़ा के निवासी रामनरेश पुत्र जमुना प्रसाद ने नगराम थाने में लिखित तहरीर दी की घर के दरवाजे व बक्से का ताला तोड़कर हमारा लाखों का सामान नगदी और जेवरात सहित चोरों ने चोरी कर लिया ।
रामनरेश ने बताया मैंने भैंस की बिक्री कर ₹52000 घर में रखे थे । नगदी और जेवरात सहित कीमती वस्तुएं चोरों ने चोरी कर ली थाना प्रभारी शमीम खान ने बताया मामला पंजीकृत कर लिया गया है। और जांच की जा रही है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments