कोटेदार पर ग्रामीण ने लगाया घटतौली का आरोप।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो इसराफील खान
कोटेदार पर ग्रामीण ने लगाया घटतौली का आरोप।
अमेठी तहसील क्षेत्र के भादर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा ढेमा से है जहां पर सस्ते गल्ले की दुकान संचालित होती है । जिसमें ढेमा की लगभग आबादी कोटेदार गौतम कुमार के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन लेती हैं। ग्राहकों व ग्रामीणों ने कोटेदार गौतम कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है कि 5 से 6 किलो राशन कम देता है।
काफी लोगों का अंगूठा लगवा कर राशन नहीं दिया जाता है, जिससे जनता पूरा राशन का लाभ नहीं पा रही है। जब पूछते हैं तो गाली गलौज व मारपीट पर आमादा हो जाते हैं और धमकी देकर वहां से भगा दिया जाता है। कोटेदार गौतम कुमार द्वारा कहा जाता है कि जिससे शिकायत करनी है कर लो बहुत लोग शिकायत किए हैं कुछ नहीं कर पाए मेरा। मैं सब को पैसा देता हूं इसके पहले उपजिलाधिकारी को ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन देकर आए थे और 1076 सीएम हेल्पलाइन पर काफी शिकायतें भी दर्ज कराई गई लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ।
कोटेदार का हौसला बुलंद है। सरकार के नियम व नीतियों पर पानी फेर रहा है। अमेठी के भादर ब्लाक के ढेमा ग्राम सभा का है पूरा मामला भारतीय किसान यूनियन भानु के संगठन की बैठक की गई। जिसमें ग्रामीण की बातों को प्रदेश प्रभारी व प्रदेश महासचिव अमेठी जिला अध्यक्ष को फोन के माध्यम से सूचना दिया गया।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य यादव व जिला उपाध्यक्ष अमेठी वीनीत गुप्ता वा अभिमन्यु ब्लॉक अध्यक्ष युवा मोर्चा भादर थाना रामगंज जाकर के ज्ञापन सौंपा किसान यूनियन द्वारा कहा गया है अगर हमारी बात ना मानी गई तो भारतीय किसान यूनियन वा ग्रामीण के सभी कार्डधारक के साथ विशाल धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन वा प्रशासन की होगी।
Comments