पुलिस की तत्परता से कार से पीछा कर छेड़छाड़ करने वाला आई कंपनी के मालिक गिरफ्तार

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
Noida
Report-Vikdram Pandey
पुलिस की तत्परता से कार से पीछा कर छेड़छाड़ करने वाला आई कंपनी के मालिक गिरफ्तार
युवती की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से कार से पीछा कर छेड़छाड़ कर रहे आई कंपनी के मालिक गिरफ्तार को ग्रेटर नोएडा के कोतवाली बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना निम्बस सोसाइटी के पास की है, युवती नाईट वॉक कर रही थी उस समय आरोपी ने शराब के नशे में उसका कार से पीछा किया. साथ ही उस पर अश्लील कमेंट भी किया. युवती ने पुलिस से शिकायत कर दी, पुलिस ने उसे मौके से दबोच लिया. उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया है.
पुलिस की गिरफ्त खड़ा शख्स भानु चौधरी है दिल्ली के मयूर विहार में ईजीवे सलूशन नाम से आईटी कंपनी चलाता है पुलिस ने इसे शराब के नशे में कार से युवती का पीछा करने और छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बीटा 2 थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि रात में करीब 11 बजे एक युवती ने डायल 112 पर शिकायत की गई कि वह निम्बस सोसाइटी के पास वॉक कर रही थी तभी काफी देर से एक आई 20 कार सवार युवक उसका पीछा कर रहा था और अश्लील कमेंट भी पास कर रहा था. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले आए और उसका मेडिकल कराया गया. मेडिकल में पता चला कि युवक शराब के नशे में था.
थाना प्रभारी ने बताया जब आरोपी से पूछताछ कि तो उसने बताया वह दिल्ली के मयूर विहार में एक आईटी कंपनी चलाता है. रात वह अपनी कंपनी से आया था और काफी शराब पी रखी थी. वह निम्बस सोसाइटी के पास पहुंचा तो उसने वहां एक महिला को नाइट वाकिंग करते हुए देखा और गाड़ी में ही ड्रिंक करते हुए महिला का पीछा करने लगा. कई किलोमीटर तक उसने महिला का पीछा किया और बाद में महिला के पास जाकर कमेंट पास किया. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत की. पुलिस उसको न्यायालय के समक्ष पेश कर रही है.
Comments