कैमरा ( फोटोग्राफर) न लाने पर दुल्हन ने किया शादी से इनकार

PPN NEWS
कानपुर देहात
कैमरा ( फोटोग्राफर) न लाने पर दुल्हन ने किया शादी से इनकार
यूपी के जनपद कानपुर देहात में शादी टूटने का एक अनोखा मामला सामने आया मंगलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हो रहे विवाह में अचानक कुछ ऐसा हुआ कि खुशियां तनाव में बदल गई और देखते ही देखते लड़की पक्ष ने वर पक्ष के लोगों को बंधक बना लिया और उनसे अभद्रता करने लगे वहीं इस मामले में वर पक्ष के लोगों ने यूपी 112 डायल कर पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बने लोगों को छुड़ाया ।
दुल्हन के जोड़े में बैठी लड़की को जरा गौर से देखिए घर में ढोल ताशे बज रहे थे शादी की शहनाई बज रही थी बारात पहुंची तो लड़की के पिता ने उनका भव्य स्वागत किया सब कुछ ठीक चल रहा था तभी द्वारा चार के समय लड़का पक्ष से लड़की पक्ष द्वारा शादी में फोटोग्राफर ना आने की बात पूछी जब लड़का पक्ष ने जवाब दिया कि फोटोग्राफर नहीं आया है तो इसकी जानकारी दुल्हन को हुई ।
इस मामूली बात के चलते लड़की ने शादी से इंकार कर दिया और मौके पर वर पक्ष और वधू पक्ष के लोगों ने विवाद शुरू हो गया । वर पक्ष के लोगों का आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों के साथ जमकर अभद्रता की इसके बाद जब पुलिस मौके पर आ गई तब पुलिस द्वारा ही वर पक्ष के लोगों को बचाया जा सके ।
Comments