असलहे का भी शौक़ीन है तबरेज़ राणा

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
रायबरेली
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
असलहे का भी शौक़ीन है तबरेज़ राणा
मशहूर शायर मुनव्वर राना का बेटा तबरेज़ असलहों का भी शौकीन है।फायरिंग भी किसी माहिर शूटर की तरह करता है।हालांकि वह न तो प्रोफेशनल शूटर है और न ही उसे जानमाल की सुरक्षा के लिए दिए जाने वाले लाइसेंसी असलहे के सार्वजनिक प्रदर्शन करने का अधिकार है।लेकिन खुद पर फायरिंग कराकर चाचाओं व उनके बेटों को फंसाने की साज़िश करने वाला तबरेज़ बाकायदा लाइसेंसी असलहे से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल करता रहा है।
बताया जा रहा है कि इसके पास 45 एमएम की लाइसेंसी पिस्टल है जिसे जब तब सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल करता रहा है।इतना ही नहीं,टिक टॉक स्टाइल में वीडियो बनाकर वायरल करना भी इसका शौक़ रहा है। जिसमे तबरेज़ असलहे का प्रदर्शन करते हुए फायरिंग कर रहा है।
बता दें कि तबरेज़ पर 28 जून को रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे पर फायरिंग हुई थी।तबरेज़ ने अपने चाचाओं पर प्रॉपर्टी के लिए फायरिंग कराए जाने का इल्जाम लगाया था।बाद में पुलिसिया जांच में सामने आया था कि चाचाओं को फंसाने के लिए तबरेज़ ने खुद ही अपने ऊपर फायरिंग कराई थी।
इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को पहले गिरफ्तार किया था जबकि तबरेज़ बुधवार को अपने ही लखनऊ वाले घर में रायबरेली पुलिस के हत्थे चढ़ गया था और उसे देर रात जेल भी भेज दिया गया। पर अब उसके असलहे का प्रदर्शन कर वीडियो सामने आने पर एक बार भी चर्चाओं का माहौल गर्म होता दिखाई दे रहा है।
Comments