तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से एक किशोर की हुई मौत

तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से एक किशोर की हुई मौत

PPN NEWS

तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से एक किशोर की हुई मौत


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सोहावा गांव में मंगलवार को तालाब में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गया। मृतक किशोर की पहचान औरंगाबाद गांव निवासी राजेश पाल के पुत्र अभिषेक पाल (19 वर्ष) के रूप में की गई। प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे द्वारा बताया गया कि बिजनौर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद जागीर निवासी राजेश पाल का पुत्र अभिषेक पाल अपने दो दोस्तों अमन रावत पुत्र कमलेश रावत व शोभित रावत पुत्र सुनील रावत के साथ सोहावा गांव में  घूमने आया था इसी दौरान तीनों दोस्त स्नान करने के लिए गांव के मिश्रीलाल के तालाब में उतर गये।


दोस्तों के साथ नहाने के दौरान अभिषेक तालाब के गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। अभिषेक को डूबता देख साथियो ने शोर मचाया और बचाने का प्रयास किया। शोरगुल सुनकर आस पास के लोग भी बचाने आए तब तक देर हो चुकी थी और गहरे पानी डूबकर अभिषेक की मौत हो गई थी।


लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी सूचना पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे ने पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन कर अभिषेक के शव को बाहर निकला। और मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को कब्जे में लेते हुए शव का पंचायत नामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए लखनऊ भेज दिया। मृतक अभिषेक के पिता राजेश पाल ने बताया कि अभिषेक ने इसी वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।


वहीं ग्रामीणों के मुताबिक एक साल पहले तालाब में खनन का पट्टा हुआ था जिसे खुदाई के बाद खुला छोड़ दिया गया था।अधिक गहराई होने की वजह से अभिषेक तालाब की गहराई का अनुमान नहीं लगा पाया जिसके चलते गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *