SNK गुटखा कंपनी के घर, ऑफिस और फैक्ट्री में IT की रेड

Ppn news
कानपुर
SNK गुटखा कंपनी के घर, ऑफिस और फैक्ट्री में IT की रेड
कानपुर शहर के नामी गुटखा बनाने वाली SNK कंपनी के फैक्ट्री, ऑफिस और गोदाम में आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंम मच गया।
टीम के अधिकारियों ने यहां मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल रखवा लिए और कई दस्तावेज खंगाले। सूत्र बताते हैं कि कंपनी ने करोड़ों की टैक्स चोरी की है। फिलहाल आयकर के अधिकारी जांच-पड़ताल में जुटे हुए हैं।
आयकर विभाग की टीम बुधवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ SNK गुटखा बनाने वाली कंपनी के गोदाम, फैक्ट्री और ऑफिस में एकसाथ रेड की। आयकर की एक टीम कंपनी के मालिक के निवास स्थान स्वरूप नगर पहुंची तो दूसरी पनकी स्थित फैक्ट्री पर धावा बोला। इसके अलावा तीसरी टीम कलक्टरगंज के ऑफिस पहुंची।
इस दौरान परिवार के सदस्यों के अलावा कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा करा लिए गए और टीम के अधिकारी दस्तावेज के साथ ही घर में रखी तिजोरी समेत अन्य जगहों की तलाशी ली।आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग को टैक्स चोरी की जानकारी मिली थी।
इसी के चलते तीन टीमों ने एकसाथ छापा मारा। सूत्रों की मानें तो कंपनी मालिक के घर से आयकर विभाग को जमीन के दस्तावेज के अलावा कुछ नकदी मिली है। जिसके बारे में अधिकारियों की पूछताछ जारी।
सूत्र बताते हैं कि, गुटखा कंपनी ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान अच्छा मुनाफा कमाया।
कंपनी की आय बढ़ी पर टैक्स पहले के मुकाबले कम दिया गया। अब आयकर विभाग पूरी कमाई की जांच कर रहा है और अधिकारियों के हाथ पुख्ता एवीडेंस भी हाथ लगे हैं। फिलहाल आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।
Comments