मोहनलालगंज पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान कर रहे 14 लोगों को पकड़ा

PPN NEWS
लखनऊ।
मोहनलालगंज पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान कर रहे 14 लोगों को पकड़ा
लखनऊ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
मोहनलालगंज पुलिस द्वारा मंगलवार को सायंकालीन पैदल गश्त के दौरान कस्बा मोहनलालगंज में स्थित शराब एवं बियर के ठेकों के बाहर सार्वजनिक रूप से मदिरा का सेवन करने वाले 14 व्यक्तियों को पकड़ कर थाने लाया गया।
शराब एवं बियर ठेकों के संचालकों को सख्त हिदायत किया गया कि अपनी दुकान के बाहर किसी भी व्यक्ति को शराब न पीने दें। यदि मना करने के बावजूद कोई व्यक्ति शराब पीता है तो तत्काल प्रभारी निरीक्षक महोदय के सीयूजी नंबर में फोन करके सूचित करें।
पकड़े गए लोगों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पैदल गस्त में प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे, महिला उप निरीक्षक शशिकला सिंह, उप निरीक्षक विकास यादव, उप निरीक्षक शैलेश कुमार तिवारी व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Comments