सरोजनी नगर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर: एसडीएम ने खाली कराया तालाब से अवैध कब्जा,

PPN NEWS
सरोजनी नगर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर:
एसडीएम ने खाली कराया तालाब से अवैध कब्जा,
लखनऊ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले माती ग्राम सभा के मुख्य तालाब पर किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर कब्जा खाली कराया। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के आदेश के बाद उप-जिलाधिकारी सिद्धार्थ के निर्देश पर नायाब तहसीलदार बिजनौर अविनाश कुमार रावत व पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। इस पर गांव के कुछ लोगों द्वारा कई वर्ष पहले कब्जा कर अवैध निर्माण किया गया था।
इसका संज्ञान लेते हुए उप-जिलाधिकारी सिद्धार्थ ने गुरुवार को कार्रवाई की। ग्राम सभा की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करा दिया। अवैध कब्जा खाली करवाकर तालाब को ग्राम सभा के सुपुर्द कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रूप से सरकारी जमीन कब्जा करने वालों पर डर बैठा हुआ है।
अमृत सरोवर के तहत होगा विकसित
प्रशासन द्वारा अतिक्रमण किए गए तालाबों व अवैध रूप से किए गए कब्जे को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ऐसा सभी जमीनों से कब्जा खाली कराकर गांव, नगर के विकास के लिए उपयोग में लाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को माती गांव में कार्रवाई की गई। अब इस तालाब को सरकार की अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित किया जाएगा।
Comments