धोखाधड़ी से भूमि की रजिस्ट्री करने वाले गिरफ्तार ,विवेचना में अपराध हुआ साबित

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
धोखाधड़ी से भूमि की रजिस्ट्री करने वाले गिरफ्तार ,विवेचना में अपराध हुआ साबित
संवाददाता सुनील मणि
राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में पीड़िता भगवान देवी पत्नी मैकू निवासी ग्राम छतौनी ने थाने में तहरीर दी की एक महिला ने हमारी जमीन को धोखाधड़ी से अपनी बताकर रजिस्ट्री बैनामा करा दिया है। इस संबंध में अभियुक्त रामसेवक पुत्र विश्वेश्वर निवासी ग्राम गोधन खेड़ा बरौली थाना सुशांत गोल्फ सिटी व कमलेश पत्नी विजय निवास अनैया खरगापुर पर अपराध साबित हुआ उन्होंने 420 और धोखाधड़ी के जरिए दूसरे की जमीन पर अपना कब्जा बताकर बेच डाला । इस बबत विवेचना में अपराध पाया गया । और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।वादिनी ने नगराम थाने में तहरीर दी थी कि मेरी जमीन को दूसरी महिला ने धोखाधड़ी से फर्जी तरीके से बयान देकर मेरी जमीन बेच डाली गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी शमीम खान कांस्टेबल सुरेश कुमार दिलीप चौधरी महिला कांस्टेबल मनीषा कुमारी मौजूद रही ।
Comments